Hindaun City : लूट से इरादे से युवक की गर्दन पर वार, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
हिंडौन सिटी ( करौली ) । हिंडौन सिटी के गांव खेड़ा जमालपुर गांव में युवक की गर्दन काटने की कोशिश की गई, युवक की गर्दन औऱ चेहरे पर चाकू से हमला किया गया । जिसका सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्ड भी सामने आया है ।
हिंडौन सिटी ( करौली ) । हिंडौन सिटी के गांव खेड़ा जमालपुर गांव में युवक की गर्दन काटने की कोशिश की गई, युवक की गर्दन औऱ चेहरे पर चाकू से हमला किया गया । जिसका सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्ड भी सामने आया है । खेड़ा बस स्टैंड के पास टैंट की दुकान पर दो हमलावर पहुंचे और दुकानदार जमालपुर निवासी विष्णु जाटव पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया । चाकू घोंपने से लहू लुहान हुआ दुकानदार विष्णु जाटव को गंभीर हालत में हिंडौन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
लूट के इरादे से वारदात को अंजाम - घटना की सूचना पर पहुंची हिंडौन सिटी सदर थाना पुलिस ने घायल विष्णु जाटव के पर्चा ब्यान दर्ज किए , जिसमें प्राथमिक मामला लूट के इरादे से वारदात को अंजाम देने का सामने आया है, जिसमें जमालपुर निवासी अनिल औऱ इक़बाल पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है । हिंडौन सदर थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।
What's Your Reaction?