Mewaram Jain Viral Video: हाईकोर्ट ने मेवाराम जैन पर सुनवाई से किया इनकार, मामला अन्य बेंच में भेजने की बात कही

• बाड़मेर के पूर्व MLA मेवाराम जैन के खिलाफ पोक्सो एवं दुष्कर्म मामला • हाईकोर्ट में दायर मेवाराम जैन की याचिका पर आज होनी थी सुनवाई • जस्टिस कुलदीप माथुर की कोर्ट में होनी थी सुनवाई • हाईकोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार अन्य बेंच में ट्रांसफर की कही बात • अब अन्यत्र कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई

Jan 10, 2024 - 17:19
Jan 11, 2024 - 13:52
 0
Mewaram Jain Viral Video: हाईकोर्ट ने मेवाराम जैन पर सुनवाई से किया इनकार, मामला अन्य बेंच में भेजने की बात कही
फोटो : मेवाराम जैन वायरल वीडियो स्क्रीन शॉट

जयपुर , 10 जनवरी ( Mewaram Jain Viral Video ) : बाड़मेर के पूर्व MLA मेवाराम जैन के खिलाफ पोक्सो एवं दुष्कर्म जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है, हाईकोर्ट में दायर मेवाराम जैन की याचिका पर आज 10 जनवरी को सुनवाई होनी थी लेकिन हाईकोर्ट की जस्टिस कुलदीप माथुर वाली बेंच ने सुनवाई से इनकार कर दिया । हाईकोर्ट ने मामला अन्य बेंच में ट्रांसफर की बात कही है । अब अन्यत्र कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी । मेवाराम जैन ने राजीव गांधी नगर थाने में दर्ज FIR को चुनौती दी है । जिसके बाद हाईकोर्ट ने मेवाराम जैन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी ।

पीड़िता की ओर से पिछले महीने पूर्व विधायक मेवाराम जैन, डिप्टी एसपी आनंद सिंह राजपुरोहित, बाड़मेर कोतवाल गंगाराम, नगर परिषद के उपसभापति सुरतान सिंह सहित 9 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कराया था। पीड़िता की ओर से दर्ज एफआईआर में जोधपुर पुलिस ने अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की है। इसी बीच पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने हाईकोर्ट की शरण ली। उन्होंने वायरल वीडियो को एडिटेड बताया है।

पूर्व विधायक मेवाराम जैन के दो से तीन कथित वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। पूर्व में वायरल हुए दो वीडियो में से एक वीडियो में महिला कमरे की अलमारी में कैमरा सेट करते हुए दिखाई दे रही है, जबकि दूसरे वीडियो में नेताजी कपड़े उतारते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके मोबाइल पर कॉल भी आता है जिसमें वह खुद को जयपुर होना बताते हैं। इसके बाद अश्लील वीडियो है ।

Mewaram Jain Viral Video Watch Here : Click Here Mewaram Jain Viral Full Video 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Senior Journalist And Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.