Bharatpur: बाईक रैली निकाल महिलाओं ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

Feb 5, 2024 - 03:52
Feb 5, 2024 - 03:55
 0
Bharatpur: बाईक रैली निकाल महिलाओं ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

भरतपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से महिलाओं द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया। बाईक रैली को पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा अपने कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा कहा कि सड़क सुरक्षा को अपने दैनिक जीवन में अपनाने से हम व हमारा परिवार सुरक्षित रह सकता है। बाईक रैली जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होकर बिजली घर, मथुरा गेट, कोतवाली, कुम्हेर गेट होती हुई प्रादेशिक परिवहन कार्यालय पर समाप्त हुई रैली में लगभग 50 स्कूली सवार महिलाओं ने हैलमेट पहन सड़क सुरक्षा के संदेश लिखी तख्ती लेकर सड़क सुरक्षा अपनाने का संदेश दिया।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षित सड़क परिवहन हेतु आमजन को जागरूक करने के पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रमों में महिलाओं द्वारा भी अपनी भागीदारी की जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी ललित गुप्ता ने बताया कि बाईक रैली के साथ -साथ महात्मा गांधी स्कूल सिविल लाईन्स में स्कूली छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया । स्कूल की अध्यापिका रैनू कुन्तल एवं नेहा जैन का विशेष योगदान रहा।

परिवहन निरीक्षक नीतू शर्मा रैली को आगे पुलिस विभाग की महिला कांस्टेबलों के साथ गाईड करती चल रहीं थी जो बहुत ही सराहनीय था। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक शिवराम यादव, सहायक प्रोग्रामर मनीष शर्मा, भरतपुर रोशनी ग्रुप की राखी जिन्दल, बीना गोयल, मंजू गुप्ता, सपना डीगिया, रजनी अग्रवाल, नीलम गर्ग, हेमलता बंसल, रेखा सिंघल, शिखा गोयल, ममता, सुनीता एवं पारूल, आशा शर्मा, कल्पेश शर्मा, के साथ भूमि गर्ग, मोनू सिंह, वन्दना त्रिपाठी, सीमा जठवानी, तनवी शर्मा, लक्ष्मी वशिष्ठ, रजनी, रसना, विमलेश, लकी, जूही, अल्का, राधा एवं पुलिस विभाग से जयश्री, राजकुमारी, कुन्तेश सीमा, एवं मोहन्ती ने रैली में भाग लिया। सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत शनिवार को सड़क सुरक्षा रथ के माध्यम से जिले के वैर-भुसावर क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जावेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow