हाथरस सत्संग हादसा : भगदड़ में 116 लोगों की मौत, कौन लेगा जिम्मेदारी ?

हाथरस में मची भगदड़ में 116 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं बड़ी संख्या में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Jul 2, 2024 - 22:33
Jul 2, 2024 - 22:40
 0
हाथरस सत्संग हादसा : भगदड़ में 116 लोगों की मौत, कौन लेगा जिम्मेदारी ?
फोटो : हाथरस सत्संग हादसा भगदड़ में 116 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। हाथरस में मची भगदड़ में 116 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं बड़ी संख्या में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है! वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है । आयोजनकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।

शवों की व्यवस्था में जुटे सिपाही की हार्ट अटैक से मौत :- 

रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से मृत लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, हादसे में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की ड्यूटी में तैनात सिपाही रवि यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार, रवि यादव की ड्यूटी मृतकों के शव की व्यवस्था करने में लगी थी, एकसाथ ज्यादा शव देखने के बाद रवि यादव को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मृत्यु हो गई । 

कौन हैं कथावाचक भोले बाबा?

हाथरस में सत्संग करने आए कथावाचक भोले बाबा जिला कासगंज के पटियाली के बहादुर नगर के रहने वाले हैं। इनका मुख्य नाम एसपी सिंह है। भोले बाबा ने 17 वर्ष पहले पुलिस में एसआई के पद से नौकरी छोड़ी थी और इसके बाद से सत्संग शुरू कर दिया था। 

हाथरस भगदड़ कांड की प्रत्यक्षदर्शी ज्योति को सुनिए -

''सत्संग के बाद सबको निकलने की जल्दी हो रही थी। रास्ता चौड़ा नहीं था। अचानक हमें पीछे से धक्का लगा और भगदड़ मच गई''

वही एक यूजर ने अखिलेश यादव के पुराने ट्वीट को लेकर लिखा " देखिए, इस ट्वीट को। जिस जाटव बाबा की अखिलेश यादव जय-जयकार कर रहे हैं उसने 150 लोगों की जान ले ली है।

समाजवादी पार्टी के बड़े-बड़े नेता इस 'भोले बाबा' उर्फ़ 'नारायण साकार हरि' के दर पर मत्था टेकते हैं।

यही Ecosystem अब #Hathras में हुई मौतों के लिए हिन्दू धर्म और ब्राह्मणों को जिम्मेदार ठहराएगा। कोई इसी सच्चाई की बात नहीं करेगा। "

नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त की और लिखा " हाथरस में सत्संग में हुए हादसे से मन दुःखी है। मृतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। सरकार को इस हादसे की गहनता से जांच करनी चाहिए और मृतकों के परिवार को उचित मुआवज़ा देना चाहिए। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को नम ऑंखों से विदाई।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz