Hansraj Meena : सपोटरा के निभेरा, मोरोची, घुराकर और नैनिया की गुवाड़ी गांव के सम्मान समारोह व वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक हंसराज मीणा

Sapotra ( Karauli News ) । विधायक हंसराज मीणा विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के निभेरा, मोरोची, घूराकर नैनिया की गुवाड़ी में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

Feb 5, 2024 - 21:41
Feb 5, 2024 - 21:47
 0
Hansraj Meena : सपोटरा के निभेरा, मोरोची, घुराकर और नैनिया की गुवाड़ी गांव के सम्मान समारोह व वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक हंसराज मीणा
फोटो : गांव नैनियां की गुवाड़ी में विधायक हंसराज बालौती के तिलक लगाती हुई महिला

सपोटरा ( करौली ) । विधायक हंसराज मीणा विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के निभेरा, मोरोची, घूराकर नैनिया की गुवाड़ी में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने विद्यालय के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं व गांव के भामाशाहों को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : सपोटरा के खिरखिड़ा, बालौती, जटवाड़ी और सलेमपुर स्कूल में वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक हंसराज मीणा

इस मौके पर हंसराज मीणा ने मोरोची के राजकीय विद्यालय में अध्यनरत बालकों से उपस्थित ग्रामवासियों और शिक्षको के समक्ष बच्चों का टेस्ट लेकर शिक्षकों को हिदायत दी कि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी नही रहनी चाहिए । साथ ही विधायक ने कहा की विद्यालय के विकास के लिए जो भी उपकरण चाहिए वो मुझसे दिल खोलकर बता सकता है पर बच्चों की शिक्षा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

इस मौके पर विधायक हंसराज मीणा का विधानसभा के समस्त ग्रामवासियों और विद्यालय के स्टाफ व युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz