Haldwani Violence : उपद्रवियों को धामी का गोली मारने का आदेश, इंटरनेट बंद, UAPA के तहत कार्यवाही
Haldwani Violence को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश दिया है, बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी में कर्फ्यू घोषित कर दिया है और इसके साथ ही दंगा करने वालों के खिलाफ UAPA के अंतर्गत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Haldwani ( उत्तराखंड न्यूज ) । हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में पिछले कुछ दिनों से प्रशासन अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रहा था । इस स्थान पर अतिक्रमण कर एक नमाज स्थल और मस्जिद बनाई गई थी । गुरुवार को नगर निगम और पुलिस की टीम अवैध निर्माण ढहाने के लिए मौके पर पहुंची हुई थी । इसी दौरान उपद्रवियों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया था। उसके बाद अराजक तत्वों ने खुलेआम तांडव मचाते हुए पुलिस की तमाम गाड़ियां फूंक डाली। भीड़ की शक्ल में उपद्रवी बनभूलपुरा थाने पहुंच गए। उपद्रवियों ने थाने को ही आग के हवाले कर डाला । उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे ।
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है और उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश दिया है, बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी में कर्फ्यू घोषित कर दिया है और इसके साथ ही दंगा करने वालों के खिलाफ UAPA के अंतर्गत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं ।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन को उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा। pic.twitter.com/IxiQfPfHNR — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 8, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी, वहां अराजक तत्वों के साथ पुलिस की झड़प हुई है, जिसमें पुलिस और प्रशासन के लोगों को चोट आई हैं ।
हलद्वानी हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं ।
ये भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर कौन होगा भारी ? कौनसी पार्टी को मिलेगी जीत ?
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि हल्द्वानी के समस्त प्रकार के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय कल शुक्रवार ( 9 फरवरी 2024) को सुरक्षात्मक कारणों से अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे, समस्त प्रकार के विद्यालय उपरोक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे ।
वन्दना सिंह (डीएम,नैनीताल) ने कहा, "आप वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस बल किसी को उकसा और मार नहीं रहा है या किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है।”
"होई कोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी में जगह-जगह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई।.....सभी को नोटिस और सुनवाई के अवसर दिए गए...कुछ ने होई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कुछ को समय दिया गया, जबकि कुछ को समय नहीं दिया गया। जहां समय नहीं दिया गया वहां पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की ओर से डिमोलिशन अभियान चलाया गया। यह कोई पृथक गतिविधि नहीं थी और किसी विशेष परिसंपत्ति को टारगेट करके की गई गतिविधि नहीं थी..."
ये काफी लंबे समय से हल्द्वानी के अंतर्गत सरकारी परिसंपत्तियों को अलग-अलग क्षेत्रों में बचना का, अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चल रहा है। उसी क्रम में खाली संपत्ति में दो संरचनाएं हैं, जो धार्मिक संरचना के रूप में पंजीकृत नहीं है और न ही कोई मान्यता प्राप्त है। कुछ लोग इस संरचना को मदरसा कहते हैं और कुछ लोग पूर्ण नमाज स्थल कहते हैं... इसको हमने खाली कराया..."
What's Your Reaction?






