पीएचई विभाग के हैंडपंप संधारण ठेकेदारो का भुगतान नहीं होने से परेशान

Sep 11, 2023 - 17:43
Sep 11, 2023 - 17:44
 0
पीएचई विभाग के हैंडपंप संधारण ठेकेदारो का भुगतान नहीं होने से परेशान

Damoh: रोहित बारोलिया पिता हरगोविंद बारोलिया निवासी सीता नगर दमोह के द्वारा कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम से आवेदन दिया गया जहां दमोह जिले की वि .खं.पथरिया .बटियागढ़. हटा .पटेरा .दमोह हैंड पंप संधारण का भुगतान 6 माह से नहीं किया जा रहा है ठेकेदार का कहना है कि हमने पीएचई विभाग दमोह से एवं जिला पंचायत अध्यक्ष एवं माननीय सांसद महोदय एवं विभाग को कई बार आवेदन दिया है कि हमारा भुगतान जल्दी किया जाए एवं शीघ्र किया जाए ठेकेदार द्वारा बताया गया है कि विभाग का कहना है कि भोपाल से फंड नहीं आ रहा है वहीं जब ठेकेदार भोपाल गए तो वहां पर प्रमुख अभियंता संजय कुमार अंधवान से समक्ष जाकर के आवेदन दिया एवं उनसे भी निवेदन किया और कहा कि महोदय हमारा भुगतान किस कारण से नही किया जा रहा माननीय संजय कुमार अंधवान जी ठेकेदार को बताया है कि माननीय वित्त मंत्रालय एवं मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा हैंडपंप संधारण हेड पर रोक लगा दी गई है एवं मध्य प्रदेश के कई मेंटेनेंस के हेड पर रोक लगी है जो कि अभी फंड ना होने के कारण भुगतान नहीं किया जा सकता है।

वहीं ठेकेदार का कहना है कि जब माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश में ना ना प्रकार की घोषणा योजना बनाते जा रहे हैं वही जबकि छोटे ठेकेदार पर भी विचार करे हम भी शासन काम करते हैं मध्य प्रदेश के ग्रामीणों में ग्रामीण में लगे हैंडपंप को ठीक करने का जोकि पीएचई विभाग द्वारा निविदा टेंडर लगा करके कराया जाता है यह काम भी शासन का काम ही है तो हमारे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है हमारा भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Dheeraj Kumar Ahirwal Dheeraj Kumar Ahirwal Is A Journalist And Madhya Pradesh State Head Of Mission Ki Awaaz.