Gurugram: रेलकर्मियों ने सोशल मीडिया के जरिए 83 हजार रुपए एकत्र किए, पीड़ित परिवार को सौंपे
Gurugram News । गुरुग्राम रेलकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप बनकर 83 हजार की आर्थिक मदद की है । गत 25 नवंबर को गुरुग्राम स्टेशन पर रेलकर्मी राम खिलाडी मीणा निवासी नाहर खोहरा दौसा ( राजस्थान ) की ट्रैन दुर्घटना में मौत हो गई थी ।
गुरुग्राम ( Gurugram )। गुरुग्राम रेलकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप बनकर 83 हजार की आर्थिक मदद की है । गत 25 नवंबर को गुरुग्राम स्टेशन पर रेलकर्मी राम खिलाडी मीणा निवासी नाहर खोहरा जिला दौसा ( राजस्थान ) की ट्रैन दुर्घटना में मौत हो गई थी । परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण रेलकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर 83 हजार की सहयोग राशि की थी एकत्रित और शनिवार को पीड़ित परिवार को नकद राशि सौंपी |
What's Your Reaction?