गुरदह ( लांगरा )। गुरदह गाँव में वित्तीय साक्षरता कैम्प का हुआ आयोजन
गुरदह ( लांगरा ) : मंडरायल उपखण्ड की ग्राम पंचायत गुरदह ( भूरे का पुरा ) में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा चल रहे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शिविर का आयोजन हुआ, इस कैम्प के दौरान बड़ौदा बीसी हौतम मीणा मौजूद रहे। कैंप में सेंटर मैनेजर मलखान गुर्जर ने ग्रामीणों को ऋण के बारे में जानकारी दी और आजकल बैंक से संबंधित बढ़ रही धोखाधड़ी से बचने के लिए भी जागरूक किया । सेंटर मैनेजर मलखान गुर्जर ने ग्रामीणों को अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दी और कहा की इन योजनाओं से अधिक से अधिक ग्रामीणों को जुड़ना चाहिए ।
कैंप में फील्ड कोर्डिनेटर भगवान सिंह मीना व राजरौसी गुर्जर ने ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना व डिजिटल बैंकिग विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी न होने पर लाभकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, कैंप में लोगो को सरकारी योजनाओं से जुडने की अपील की । शिविर में फील्ड कोर्डिनेटर भगवान सिंह मीना, फील्ड कोर्डिनेटर मीठा लाल, गुड्डी गुर्जर व गांव गुरदह के ग्रामीण मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?