गुलाब बाग वाल्मीकि आश्रम पर वाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम हुआ संपन्न

करौली: दिनांक 28 10 2023 को गुलाब बाग वाल्मीकि आश्रम पर बाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समाज के बुजुर्ग युवा वह महिला शक्ति ने बाल्मीकि जयंती के पावन पर्व पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने पंचामृत से वाल्मीकि जी की मूर्ति को स्नान कराया व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया और सभी को मिठाई बाटी जिसमें बाल्मीकि जयंती के पावन पर्व पर सामाजिक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें, अध्यक्षता ग्यारसी लाल ने की तथा मंच संचालन रवि कुमार ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद संदीप डागर, अनूप कुमार, द्वारका राम, बाबूलाल डागर, सुरेश परखी, गोपाल लाल, गोविंद चौधरी, राजू लाल, संजीव कुमार, सूरज डागर, डबरू राम, बबलू, योगिंद्र, राधेलाल, कपिल, कबीर, अजय, राजू महुआ, भीमा, सोनू व समाज के तमाम बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखें।
What's Your Reaction?






