सरकार ने 4PM यूट्यूब चैनल भारत में किया बंद, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया

4PM YouTube Channel Banned - पहलगाम हमले के बाद सरकार कई यूट्यूब चैनलों पर कार्यवाही कर रही है । इसके चलते 4PM यूट्यूब चैनल भी बंद किया गया है ।

Apr 29, 2025 - 17:04
Apr 29, 2025 - 17:09
 0
सरकार ने 4PM यूट्यूब चैनल भारत में किया बंद, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया
Photo -4PM editor in chief sanjay sharma

4PM YouTube Channel Banned : पहलगाम हमले के बाद सरकार कई यूट्यूब चैनलों पर कार्यवाही कर रही है । इसके चलते 4PM यूट्यूब चैनल भी बंद किया गया है । 4PM के एडिटर इन चीफ संजय शर्मा ने लिखा है हमारा नेशनल चैनल 4 PM सरकार ने बंद करवा दिया, नेशनल सिक्योरिटी का बहाना बनाकर लोकतंत्र की एक मजबूत आवाज को कुचलने की कोशिश की गई है । मैं देश से उतना ही नहीं, उससे कहीं ज्यादा प्यार करता हूँ जितना ये सरकार दावा करती है । अगर किसी वीडियो पर सरकार को आपत्ति थी, तो एक मेल भेजकर बताया जा सकता था, मैं खुद जांचता और अगर गलती होती, तो उसे हटा देता । लेकिन सच ये है कि मोदी देश नहीं हैं, सरकार से सवाल पूछना गुनाह नहीं है, लोकतंत्र में आवाज उठाना हमारा अधिकार है । तानाशाही से डरने वाले नहीं हैं हम, हम 4 PM UP और बाकी सभी 4 PM राज्य चैनलों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे । आपसे अनुरोध है कि उन चैनलों को तुरंत सब्सक्राइब करें और इस संघर्ष में हमारा साथ दें ।चैनल बंद हो सकता है, पर हमारी आवाज नहीं ।

चाहे यूट्यूब हो या कोई और मंच, हम लोकतंत्र की मशाल जलाते रहेंगे, बस आपका स्नेह, आपका साथ, और आपका विश्वास हमेशा हमारे साथ बना रहे । 4 PM एक आवाज है और आवाजों को बंद नहीं किया जा सकता ।

सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह लिखते है। " मोदी को लड़ना था पाकिस्तान से, लड़ रहे हैं देश में यूट्यूब चैनल चलाने वाले संजय शर्मा से । मोदी जी इतना मत घबराओ लोकतंत्र में आलोचना सुनना सीखो ।"

इसके जवाब में 4PM के एडिटर इन चीफ संजय शर्मा लिखते है ' मैं तो समझ ही नहीं पाया कि सरकार को क्या सपने में लग गया कि ये चैनल सरकार विरोधी बातें कर रहा है । सरकार को लगा तो हमको नोटिस देना चाहिए था, पर बिना कुछ कहे सीधे यूट्यूब से चैनल को प्रतिबंधित कराने को लिख दिया गया । ये लोकतंत्र की आवाज़ें दबाने वाली हरकते हैं पर हम डरेंगे नहीं, तत्काल यूट्यूब को चैनल से प्रतिबंध हटाना चाहिए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz