जम्मू कश्मीर : आमिर हुसैन लोन का गौतम अडानी ने मदद का किया ऐलान, जम्मू कश्मीर की पैरा टीम के कप्तान है आमिर हुसैन
अनंतनाग ( जम्मू कश्मीर ), 13 जनवरी | आज आपको ऐसी कहानी बताने वाले है जो वास्तव में प्रेरणादायक है । यह व्यक्ति है आमिर हुसैन । आमिर हुसैन बिजबेहरा के वाघामा गांव के 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर है । आमिर हुसैन लोन वर्तमान में जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। आमिर 2013 से पेशेवर रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं जब एक शिक्षक ने उनकी क्रिकेट प्रतिभा की खोज की और उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित कराया। वह अपने पैरों का उपयोग करके गेंदबाजी करते हैं और बल्ले को अपने कंधे और गर्दन के बीच पकड़कर खेलते हैं। जब आमिर आठ साल के थे, तब अपने पिता की मिल में एक दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए ।
गौतम अडानी ने मदद का किया ऐलान : ANI पर खबर प्रकाशित होने के बाद अडानी फाउंडेशन के चेयरमैन गौतम अडानी ने उनको मदद की घोषणा की है और कहा है " आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है! हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं। अडानी फाउंडेशन आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा। आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है।
आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है!
हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं।@AdaniFoundation आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा।
आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है। https://t.co/LdOouyimyK — Gautam Adani (@gautam_adani) January 13, 2024
What's Your Reaction?