भरतपुर: गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता सप्ताह का हुआ आगाज
नवीन प्राथमिक विद्यालय नगला खरबेरा में स्वक्षता सप्ताह कार्यक्रम शुरू
भरतपुर: राजस्थान सरकार के बजट घोषणा 2023 अनुसार प्रदेश के साथ भरतपुर जिले में कई नवीन प्राथमिक विद्यालयों की सौगात में क्षेत्रीय विधायक एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव की पहल पर वैर उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत चकधरसोनी स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय,नगला खरबेरा में स्वीकृत किया गया जिसमें 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मद्दे नजर रखते हुए स्वच्छता सप्ताह का आगाज हुआ और प्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा गांवों में गली गली जाकर स्वच्छता से संबंधित नारे लगाते एवं गंदगी की सफाई करते हुए प्रभात फेरी निकाली तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत अभियान के परिकल्पना को गति प्रदान करने वाला सन्देश पूरे गांव समाज में दिया कि अगर देश,प्रदेश का हरेक गांव साफ सुथरा होगा तो फैलने वाली कई मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू,मलेरिया,पेचिस, वायरल फीवर,टायफाइड, चर्मरोग इत्यादि से निजात मिलेगी क्योंकि गंदगी से ही मक्खी, मच्छर, बैक्टीरिया, वायरस, फंगस जन्म लेते हैं और बीमारी फैलाते हैं। इस अवसर पर स्कूल शिक्षक निहाल सिंह के ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार यह सफाई स्वच्छता अभियान पूरे सप्ताह गांव में चलाया जाएगा और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने का संकल्प लेने का काम करेंगे
इस अवसर पर स्कूल शिक्षक निहाल सिंह,मनोज कुमार, सागर वार्ड मेंबर, मंजेश कुमारी, रेखा,प्रिय,महेश,दीपक, विश्वेंद्र,गब्बर, पत्रकार श्याम सुंदर बर्मन एवं स्कूली छात्र,छात्रा मौजूद रहे
What's Your Reaction?