गली मोहल्लों में आवश्यक रूप से लगवाएं सीसीटीवी कैमरे, घरों को नहीं छोड़ें सूना - थाना प्रभारी कैलाश बैरवा
चोरी का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी अमीर सिंह का किया सर्व समाज ने सम्मान
Karauli: सूरौठ थाना प्रभारी कैलाश चंद बैरवा ने कहा कि आमजन अपने गली मोहल्लों में आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाए तथा अपने घरों को सूना नहीं छोड़ें। सीसीटीवी कैमरों से चोरी एवं अन्य आपराधिक वारदातों का पता लगाने में पुलिस को काफी मदद मिलती है। सूरौठ थाना प्रभारी बैरवा ने यह बात यहां स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में कस्बे के लोगों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम के दौरान कस्बा सूरौठ में कपड़ा व्यापारी विष्णु गुप्ता के घर दिनदहाड़े हुई 46 लाख के जेवरातों एवं साढ़े पंद्रह लाख की नकदी की चोरी का खुलासा करवाने पर सर्व समाज के लोगों ने थाना प्रभारी कैलाश चंद बैरवा, चोरी खुलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कॉन्स्टेबल अमीर सिंह गुर्जर एवं पुलिस टीम का सम्मानित किया। इस मौके पर थाना प्रभारी बेरवा ने कहा कि पटेल धर्मशाला के पास गली में स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की वजह से ही कपड़ा व्यापारी गुप्ता के घर हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश हो सका है। थाना प्रभारी ने कहा कि जो भी लोग सक्षम हैं बे आवश्यक रूप से अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य डॉ प्रभु दयाल सिंघल, सूरौठ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम मंगल, सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा, पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, किराना संघ के अध्यक्ष सतीश नांगरिया, चौबीसा ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, दौलत मीणा, ओम प्रकाश भुकरावली, कपड़ा व्यापारी विष्णु गुप्ता, रामदयाल पटवारी, नादान मीना, जेपी नांगरिया, वेद प्रकाश शर्मा, अखिलेश गोयल, मूलचंद मित्तल, सुभाष गोयल, रमेश गोयल सहित काफी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने थाना प्रभारी बैरवा, कॉन्स्टेबल अमीर सिंह गुर्जर एवं पुलिस टीम के एएसआई जयसिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, मुकेश, समय सिंह, सतीश चंद्र, हेड कॉन्स्टेबल गिरधारी सिंह, करतार सिंह का साफे एवं मालाएं पहनाकर सम्मान किया। कपड़ा व्यापारी के घर हुई चोरी की वारदात का खुलासा करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कॉन्स्टेबल अमीर सिंह गुर्जर का सर्व समाज के लोगों ने विशेष सम्मान किया तथा उनकी मेहनत एवं प्रयासों की सराहना की।
What's Your Reaction?