भरतपुर: गादौली में बाल संरक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन, जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने पर चर्चा
Bharatpur: प्रयत्न संस्था द्वारा बाल श्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां बाल सुरक्षा को लेकर विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।प्रयत्न संस्था भरतपुर में सहायक परियोजना अधिकारी चद्रमोहन देहगवाल ने बताया कि ग्राम गादोली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सरपंच श्रीमती सुनीता की अध्यक्षता में मूविंग आहेड परियोजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जहां बाल सुरक्षा समिति सदस्यों के साथ उनकी भूमिका और जिम्मेदारी को लेकर बाल संरक्षित गांव एवं पंचायत बनाने के कार्य योजना मोटे तौर पर गांव में बाल अधिकार एवं संरक्षण के लिए जो घटक तय किए जाते हैं वे बच्चों के मुख्य चारों अधिकारों में निहित होते हैं 1.जीवन जीने का अधिकार 2.विकास का अधिकार 3.संरक्षण का अधिकार 4. सहभागिता का अधिकार पर वार्ता की गई।
चंद्रमोहन दहगवाल ने संस्था व परियोजना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि संस्था भरतपुर जिले में बाल संरक्षरण के लिए गठित संरचनात्मक ढांचे को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
जिससे भरतपुर जिले को बाल श्रम मुक्त व बाल संरक्षण युक्त बनाया जा सके। वहीं सरपंच श्रीमती सुनीता ने कहा कि हम सभी मिलकर बच्चों के संरक्षण के लिए कार्य करेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे। कार्यशाला में ग्राम पंचायत गादोली के सदस्यगण भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?