Viral News: कक्षा 12 वीं के छात्र का ऐसा जवाब, माथा पकड़ खूब हसेंगे
छात्र ने बड़ी ही समझदारी का प्रयोग करते हुए जवाब दिया है " दोनों देशों के बीच सीमा हैदर है, उसकी लंबाई 5 फुट 6 इंच है, दोनों देशों के बीच इसको लेकर लड़ाई है । "
बसेड़ी ( धौलपुर ) : सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ मजेदार चलता ही रहता है । जब विद्यालय में कोई परीक्षा चल रही हो तो छात्रों के जवाब भी मजेदार आते है । सोशल मीडिया पर एक प्रथम टेस्ट की काफी चल रही है, छात्र का नाम अजय कुमार है। उस पेपर की काफी पर बसेड़ी ( धौलपुर ) के एक विद्यालय की मौहर ( सील ) लगी है जो वायरल हो रही है इसमें प्रश्न नंबर 2 का मजेदार जवाब छात्र ने दिया है । प्रश्न है भारत और पाकिस्तान के बीच कौनसी सीमा है, व लंबाई बताओ ?
इस पर छात्र ने बड़ी ही समझदारी का प्रयोग करते हुए जवाब दिया है " दोनों देशों के बीच सीमा हैदर है, उसकी लंबाई 5 फुट 6 इंच है, दोनों देशों के बीच इसको लेकर लड़ाई है । "
बच्चे को मोबाइल थमाने की दृष्टि से बच्चे का जवाब सही है, क्योंकि जब कम उम्र में मोबाइल मिल जाए तो उसमें सबसे ज्यादा खबरें सीमा हैदर और सचिन के लिए ही चली थी तो बच्चे ने यही सीख लिया । खैर पढ़ाई की दृष्टि से जवाब देखे तो बच्चे का जवाब पढ़ाई की दृष्टि से गलत है ।
आज के समय की हकीकत यही है की बच्चो का ध्यान किताबों पर कम मोबाइल पर ज्यादा है । सोचकर बड़ी हैरानी होगी कि एक कक्षा 12वीं के छात्र का जवाब है।
What's Your Reaction?