सपोटरा के पूर्व खंड विकास अधिकारी (BDO ) अजीत सिंह सहरिया गिरफ्तार, RAS Pre 2013 के मामले में किया गिरफ्तार
सपोटरा 2021 के पूर्व खंड विकास अधिकारी रहे अजीत सिंह सहरिया को एसओजी ने दबोचा, आरएएस प्री परीक्षा 2013 पेपरलीक प्रकरण में मुख्य वांछित आरोपी चल रहा था फरार
सपोटरा ( करौली ) , 10 जनवरी । सपोटरा में पूर्व खंड अधिकारी के पद पर तैनात रहे अजीत सिंह सहरिया को एसओजी ने पकड़ लिया है, अजीत सिंह सहरिया आरएएस प्री परीक्षा 2013 पेपरलीक प्रकरण में मुख्य वांछित आरोपी था और फरार चल रहा था । सपोटरा प्रधान चुनाव 2021 में आरोपी पंचायत समिति सपोटरा के खंड विकास अधिकारी ( BDO ) पद पर भी तैनात था । जानकारी के मुताबिक भाजपा समर्थित प्रधान कमली देवी को हराने के लिए षड्यंत्र रचा था लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नही हो सके । प्रधान कमली देवी बाद में लॉटरी से विजेता बनी थीं ।
वर्तमान में आरोपी सवाई माधोपुर में जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका के पद पर तैनात है । सवाई माधोपुर से एसओजी ने अब गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी से पूछताछ की जा रही है । एसओजी ने इस मामले में अब तक 35 आरोपी गिरफ्तार कर लिए है । एसआईटी प्रभारी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरोपी अजीत सिंह ने आरएएस प्री 2013 में परीक्षा से पहले सरगना अमृतलाल मीणा से जगतपुरा में पेपर लिया था।
What's Your Reaction?