करौली - पूर्व पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने सपोटरा विधायक हंसराज मीना पर लगाए गंभीर आरोप

करौली में पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने सपोटरा विधायक हंसराज मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रमेश मीणा ने कहा कि विधायक के संरक्षण में क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। पंचायत समिति सपोटरा और मंडरायल में नियमों के विपरीत टेंडर दिए गए हैं।

Apr 2, 2025 - 19:19
 0
करौली - पूर्व पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने सपोटरा विधायक हंसराज मीना पर लगाए गंभीर आरोप

करौली । पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने सपोटरा विधायक हंसराज मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विधायक के परिजनों ने 13 करोड़ रुपए की माइंस खरीदी है। रमेश मीणा ने कहा कि विधायक के संरक्षण में क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। पिछले सप्ताह सपोटरा विधायक हंसराज बालौती ने प्रेसवार्ता कर पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा पर पद का दुरुपयोग कर जमीन हड़पने और परिजनों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए थे, अब बुधवार को पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा ने पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए विधायक पर भष्ट्राचार के आरोप लगाए हैं । साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है ।

बैंक का लोन फिर भी खरीदी करोड़ों की खान - 

पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा ने आरोप लगाया कि विधायक ने जब विधानसभा चुनाव के समय शपथ पत्र पेश किया तब खुद पर बैंक का लोन बताया, लेकिन विधायक हंसराज के कार्यकाल को मात्र सवा साल हुआ है, फिर कैसे विधायक ने करोड़ों रुपए की खान खरीद कर ली? यह जो खान खरीदी है यह देवी मीणा के नाम पर है, जिसका पति शिवराज मीना सरकारी शिक्षक है ।

सरपंचों से लिया जा रहा कमीशन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करेंगे शिकायत - 

पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने आरोप लगाया है कि विधायक के भाई से लेकर गार्ड तक, यहां तक कि पूरा परिवार विधायक बना बैठा है । पूर्व मंत्री का आरोप है कि ग्राम पंचायतों के कामों में सरपंचों से कमीशन लिया जा रहा है, पूर्व मंत्री ने विधायक पर कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सपोटरा विधानसभा में कोई भी विकास के काम नहीं हुए हैं, न ही गरीबों को न्याय मिल पा रहा है । अच्छे और ईमानदार अधिकारियों को तबादला करने की धमकियां दी जा रही है, इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलकर शिकायत की जाएगी ।

हंसराज मीना ने आरोप बताए निराधार -

विधायक हंसराज मीना ने पूर्व मंत्री रमेश मीणा द्वारा लगाएं गए आरोपों को निराधार भ्रामक और झूठा बताया है। उन्होंने लिखा है कि " कभी रिश्वत, कभी दलाली के किस्से तेरे, फिर भी हमें बेगुनाही के क़िस्से सुना रहे? तेरा दौर गया, अब जनता का राज़ है, तेरे झूठे इल्ज़ामों का यही आखिरी अंदाज़ है।

पूर्व मंत्री रमेश मीणा द्वारा हाल ही में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से निराधार, भ्रामक और झूठे हैं। यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि वे पहले भी बिना किसी प्रमाण के ऐसे झूठे दावे कर चुके हैं। जनता को गुमराह करना उनकी पुरानी आदत बन चुकी है। लेकिन अब यह खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा! जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त रहा, जिसने हर विभाग (PWD, जलदाय विभाग, JJM, वन विभाग, नरेगा सहित अनेकों विभागों में अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ विधानसभा क्षेत्र सपोटरा में भ्रष्टाचार का तांडव मचाया, उन सभी का जल्द जनता के सामने पोल खोलेंगे! सपोटरा की जनता भूली नहीं है कि सत्ता में रहते हुए इन्होंने किस तरह लूट-खसोट मचाई थी। विकास की जगह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अब सफाई देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता सब समझती है।

मैं साफ कहना चाहता हूं – सपोटरा की जनता को लूटने वालों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई होगी! भ्रष्टाचार में शामिल सरपंचों और उनके सरगना को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अब कानून अपना काम करेगा और बेईमानों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी । सपोटरा की जनता से मेरी अपील है कि झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। हम पारदर्शिता और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं, और किसी भी साजिश को अपने क्षेत्र के विकास में बाधा नहीं बनने देंगे। हमारा संकल्प अडिग है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz