कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर POCSO Act में मामला दर्ज, 17 साल की लड़की का यौन शौषण का मामला

POCSO Act ( B S Yediyurappa ) : कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ( B S Yediyurappa ) पर पॉक्सो कानून ( POCSO Act ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है और बताया कि एक 17 साल की लड़की की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है । पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते महीने 2 फरवरी को बी एस येदियुरप्पा ने एक बैठक के दौरान उसकी बेटी का यौन शोषण किया था ।
नेता पर POCSO Act की धारा आठ और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है । लड़की की मां ने शिकायत सदाशिवनगर पुलिस थाने में दी है। अभी इस पर लड़की यां लड़की की मां यां परिवार के किसी अन्य सदस्य की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है ।
#WATCH | On the case against former CM BS Yediyurappa for allegedly sexually assaulting a minor, Karnataka Home Minister G Parameshwara says, "Last night around 10pm, a lady registered a complaint against BS Yediyurappa. Police have registered the case. Until we know the truth,… pic.twitter.com/GvbhyM4hai — ANI (@ANI) March 15, 2024
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि बीती रात करीब 10 बजे एक महिला के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की सच्चाई हमें पता नहीं चलती है तब तक हम कुछ भी बता नहीं सकते, उन्होंने कहा कि ये एक संवेदनशील बात है क्योंकि उसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री का नाम भी शामिल है, उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता को सुरक्षा की जरूरत होगी तो दी जाएगी ।
What's Your Reaction?






