कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर POCSO Act में मामला दर्ज, 17 साल की लड़की का यौन शौषण का मामला

Mar 15, 2024 - 14:41
May 31, 2024 - 22:43
 0
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर POCSO Act में मामला दर्ज, 17 साल की लड़की का यौन शौषण का मामला
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर POSCO Act में मामला दर्ज, 17 साल की लड़की का यौन शौषण का मामला

POCSO Act ( B S Yediyurappa ) : कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ( B S Yediyurappa ) पर पॉक्सो कानून ( POCSO Act ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है और बताया कि एक 17 साल की लड़की की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है । पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते महीने 2 फरवरी को बी एस येदियुरप्पा ने एक बैठक के दौरान उसकी बेटी का यौन शोषण किया था ।

नेता पर POCSO Act की धारा आठ और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है । लड़की की मां ने शिकायत सदाशिवनगर पुलिस थाने में दी है। अभी इस पर लड़की यां लड़की की मां यां परिवार के किसी अन्य सदस्य की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है ।

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि बीती रात करीब 10 बजे एक महिला के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की सच्चाई हमें पता नहीं चलती है तब तक हम कुछ भी बता नहीं सकते, उन्होंने कहा कि ये एक संवेदनशील बात है क्योंकि उसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री का नाम भी शामिल है, उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता को सुरक्षा की जरूरत होगी तो दी जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rajan Chaudhary Rajan Chaudhary is a Delhi-based journalist having spent 6+ years in the Multimedia Journalism. Rajan Chaudhary currently occupies the position of Assistant Editor at The Mooknayak in the bustling city of Delhi. Prior to this role, he showcased his writing prowess as a freelance journalist, contributing stories to distinguished media outlets such as Gaon Connection, 101 Reporters, The Dialogue, and Youth Ki Awaaz, among others