जाली नोट बांग्लादेश से भारत में सप्लाई करने वाले कंचन मंडल को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी । भारतीय जाली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य कंचन मंडल को उत्तरप्रदेश एटीएस की टीम ने चंदौली से गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों एटीएस ने कार्रवाई करते हुए वाराणसी कमिश्नरेट में दर्ज फिर के वांछित आरोपी सुभाष मंडल को गिरफ्तार किया था। जिससे इस बात का खुलासा हुआ था कि बांग्लादेश में छपने वाली जाली करेंसी को भारत में लाया जाता है, जिसके बाद उसे सप्लाई किया जाता है। इस काम में कंचन मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसके बाद से ही एटीएस को कंचन मंडल की तलाश थी, जिसे आज गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
What's Your Reaction?