फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मैराथन का आयोजन

करौली: जिले में फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 थीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से जिला कलेक्ट्रेट टाउन हॉल तक जिला स्तर पर मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को सीबीईओ के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। साथ ही विद्यार्थीयों व आमजन को स्वस्थ दिनचर्या अपनाने व फिट रहने के बारे में शपथ भी दिलाई गई। मैराथन स्टेडियम से शुरू होकर गुलाब बाग, हाथी घटा, होते हुए जिला कलेक्ट्रेट टाउन हॉल पर शपथ ग्रहण कर समाप्त हुई।
What's Your Reaction?






