Karauli - हिण्डौनसिटी में गत्ता फैक्ट्री में महिला कर्मचारी रेणु जाटव की हुई मौत
Hindaun City Update - खरेटा रोड स्थित गत्ता फैक्ट्री में मशीन पर कार्य करते समय रेणु जाटव का स्कार्फ मशीन की बेल्ट में आने से वह मशीन की बेल्ट में फंस गई , जिससे उसकी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंडौन सिटी ( करौली ) । खरेटा रोड स्थित गत्ता फैक्ट्री में मशीन पर कार्य करते समय रेणु जाटव का स्कार्फ मशीन की बेल्ट में आने से वह मशीन की बेल्ट में फंस गई । मौके पर सिर्फ महिला कार्मिक मौजूद थी वह घबराहट के कारण मशीन जल्दी बंद नहीं कर पाई । उसके पश्चात महिला घायल अवस्था में बैठी रही, सिर में गंभीर चोटे आई ।
काफी देर बाद आसपास के लोगो एवं परिजनों को पता चला तब मौक़े पर पहुंच परिजन रेणु जाटव को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान कुछ ही देर बाद महिला की मृत्यु हो गई । मृतका जाटव बस्ती निवासी रेणु जाटव (38) पत्नी चंद्रकांत जाटव है। चंद्रकांत जाटव दिल्ली में मजदूरी करते है, उनके दो बेटे और एक बेटी है ।
What's Your Reaction?






