फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं ओस्टवाल ग्रुप ने प्रशिक्षण शिविर किया आयोजित

कृषि आदान विक्रेताओं को किया प्रशिक्षित व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

Jul 22, 2023 - 09:40
Jul 22, 2023 - 09:46
 0
फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं ओस्टवाल ग्रुप ने प्रशिक्षण शिविर किया आयोजित

भरतपुर: 21 जुलाई भारतीय उर्वरक संघ एवं ओस्टवाल ग्रुप्स के संयुक्त तत्वावधान में थोक व खुदरा विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगरा रोड स्थित एक निजी होटल भरतपुर में किया गया जिसमें खाद उत्पादन कंपनियां ओस्टवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, इफको, क्रिभको, एसएफसी, चंबल , एनएफएल, सीएफसी, आईपीएल, मोजेक इत्यादि विभिन्न कंपनियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अरविंद चौधरी महानिदेशक एफएआई न्यू दिल्ली , विशिष्ठ अतिथि डॉ डीएस यादव डायरेक्टर एफएआई, देशराज सिंह अतिरिक्त निदेशक कृषि विभाग भरतपुर, उपस्थित रहे। जिसमें मिट्टी परीक्षण , खाद का सही उपयोग एवं दुरुपयोग, डीबीटी, खाद, नैनो डीएपी,यूरिया, मिट्टी परीक्षण, खाद बीज का भंडारण , पोस मशीन तकनीकि जानकारी,उच्च गुणवत्ता के कृषि आदानों, किसानों, को सही समय पर उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए प्रधान मंत्री किसान सम्मान कृषक योजना, एवं एफसीओ कानून की विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के अंत में सभी विक्रेता बंधुओं को एफएआई की तरफ से प्रमाण पत्र एवं ओस्टवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा पारितोषिक दिया गया। कार्यक्रम में ओस्तवाल ग्रुप की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधि रामराज शर्मा स्टेट मैनेजर, नंद किशोर पटेल भरतपुर जोन इंचार्ज , शिवानी मनोहर ब्रांड डवलपर, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आखिरी में सभी विक्रेता बंधुओं का अरविंद चौधरी व डीएस यादव व हरविंदर कौशिक द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow