Manoj Dey : फेमस यूट्यूबर मनोज दे की फॉरच्यूनर गाड़ी की ऑटो से टक्कर, ऑटो चालक की हालत गंभीर
Manoj Dey Fortuner Accident : झारखंड के धनबाद के फेमस यूट्यूबर मनोज दे की फॉर्च्यूनर गाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई है । घटना तिसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ के पास घटी है। जहां मनोज दे की गाड़ी ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ऑटो चालक को गंभीर चोटें आई है ।

Manoj Dey Fortuner Accident : झारखंड के धनबाद के फेमस यूट्यूबर मनोज दे की फॉर्च्यूनर गाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई है । घटना तिसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ के पास घटी है। जहां मनोज दे की गाड़ी ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ऑटो चालक को गंभीर चोटें आई है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है । बताया जा रहा है कि ऑटो चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।
मनोज दे गाड़ी में मौजूद नहीं - मनोज दे ने वीडियो जारी कर सफाई दी है और कहा है कि वह उस समय गाड़ी को नहीं चला रहे थे। उस वक्त गाड़ी मनोज दे के बड़े पापा का लड़का गाड़ी चला रहा था । हालांकि जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर पता चल रहा है कि मनोज की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है ।
देश के चर्चित यूट्यूबर मनोज दे ने अपनी गाड़ी से हुई टक्कर को लेकर सफाई दी
- कहां मेरे बड़े पापा का लड़का अपने परिवार को शादी में लेकर गया था ।
- वह कब गाड़ी लेकर गया उसका पता ही नहीं चला ।
- वह गाड़ी में एक्सीडेंट के समय मौजूद ही नहीं थे ।#manojdey #Accident #missionkiawaaz pic.twitter.com/dCHqEiAd3s — Mission Ki Awaaz (@MissionKiAwaaz) January 23, 2025
मनोज ने कहा कि उसे पता ही नहीं चल पाया कि वह गाड़ी को कब ले गया, वह शादी में जा रहे थे ।
What's Your Reaction?






