Fact Check : चित्तौड़गढ़ के स्कूल में रोमांस वाले टीचर की लोगों ने कर दी कुटाई, जाने सच्चाई ?
Chittorgarh Teacher Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें यह साफ-साफ दिख रहा है कि भीड़ एक व्यक्ति की पिटाई कर रही है जिसमें एक औरत उस व्यक्ति को बचाती हुई नजर आ रही है । जिसमें यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि यह वीडियो चित्तौड़गढ़ की है जो कुछ दिन पहले ही वायरल हुई थी जो सालेरा गांव के स्कूल की बताई गई थी उसको इससे जोड़कर देखा जा रहा है ।
Chittorgarh Teacher Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें यह साफ-साफ दिख रहा है कि भीड़ एक व्यक्ति की पिटाई कर रही है जिसमें एक औरत उस व्यक्ति को बचाती हुई नजर आ रही है । जिसमें यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि यह वीडियो चित्तौड़गढ़ की है जो कुछ दिन पहले ही वायरल हुई थी जो सालेरा गांव के स्कूल की बताई गई थी उसको इससे जोड़कर देखा जा रहा है ।
Anika Pandey X यूजर द्वारा किया जा रहा दावा, दावे का स्क्रीनशॉट :- Post Link
X यूजर Vandana Sonkar द्वारा किया गया दावा स्क्रीनशॉट : Post Link
वायरल वीडियो की सच्चाई -
जब हमने इसकी पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की है जहां पंजाब नंबर की एक गाड़ी से आईटीआई सवार युवाओं की स्कूटी की टक्कर हो गई । टक्कर होने के बाद गाड़ी सवार को स्कूटी सवार युवाओं से उलझ पड़े, मौके पर पहुंचे वार्ड पंच और उप प्रधान से भी बीच बाजार में झड़प हो गई ।
हमने पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के बिझड़ी बाजार की है ।
सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे को हमनें हमारी पड़ताल में झूठा पाया ।
21 सितंबर 2024 को प्रकाशित खबर की रिपोर्ट संलग्न है ।
Amar Ujala Report : https://www.amarujala.com/himachal-pradesh/hamirpur-hp/people-of-punjab-fought-in-bijhri-market-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-136413-2024-09-20
News 18 Report : https://hindi.news18.com/news/himachal-pradesh/hamirpur-hamirpur-bijhari-marker-scooty-and-car-riders-clash-viral-video-8706117.html
What's Your Reaction?