Railway Viral Video : टिकट होने के बाद भी टीटीई ने यात्री को बुरी तरह मारा, नौकरी मिली तो भगवान समझ लिया

Jan 18, 2024 - 18:54
Jan 18, 2024 - 18:55
 0
Railway Viral Video : टिकट होने के बाद भी टीटीई ने यात्री को बुरी तरह मारा, नौकरी मिली तो भगवान समझ लिया
फोटो : वायरल वीडियो स्क्रीन शॉट

Railway Viral Video: आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति एक व्यक्ति को पीटते हुए दिख रहा है । 

दरअसल ये वीडियो ट्रेन नंबर 15203 ( बरौनी -  लखनऊ एक्सप्रेस ) का है,  जो  । जिसमे टीटी एक लड़के को लगातार थप्पड़ मार रहे है । लड़के का नाम नीरज यादव है , नीरज यादव के पास टिकट होने के बावजूद भारतीय रेल का गुंडा टीटी उसे पीट रहा है । देखते ही देखते लात घूसे चलाने लगे । टीटीई का नाम प्रकाश है। लेकिन काम अंधकार जैसा है।

उन्ही के एक साथ ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया , टीटीई को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। जांच बैठाई गई है। 

इस देश में गरीब की औकात ही नहीं है। सरकारी सिस्टम में ऐसे ऐसे लोग बैठे हैं जो मासूम जनता को जीने ही नहीं देना चाहते। उन्हें कीड़े समझते हैं। ये खुद भी कभी ऐसे ही रहे थे लेकिन नौकरी मिलते ही इनके अंदर गरीबों से नफरत भर गई। 

इस टीटी की मार देखिए। यह रोज ऐसे ही तमाम लोगों को पीटता होगा। इसे सिस्टम का डर नहीं। घूस ले-लेकर चमड़ी मोटी हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz