Railway Viral Video : टिकट होने के बाद भी टीटीई ने यात्री को बुरी तरह मारा, नौकरी मिली तो भगवान समझ लिया

Railway Viral Video: आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति एक व्यक्ति को पीटते हुए दिख रहा है ।
दरअसल ये वीडियो ट्रेन नंबर 15203 ( बरौनी - लखनऊ एक्सप्रेस ) का है, जो । जिसमे टीटी एक लड़के को लगातार थप्पड़ मार रहे है । लड़के का नाम नीरज यादव है , नीरज यादव के पास टिकट होने के बावजूद भारतीय रेल का गुंडा टीटी उसे पीट रहा है । देखते ही देखते लात घूसे चलाने लगे । टीटीई का नाम प्रकाश है। लेकिन काम अंधकार जैसा है।
वीडियो आज का है। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में टीटी इस तरह से पिटाई कर रहा।
रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी, बताएं कि क्या इन लोगों को ऐसे पीटने की आजादी है? क्या टीटी के नाम पर गुंडे रखे गए हैं? ये सिस्टम में क्यों है?
वीडियो साफ है, कार्रवाई कीजिए। और हां, जनता को… pic.twitter.com/Cl5XYxl3GC — Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 18, 2024
उन्ही के एक साथ ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया , टीटीई को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। जांच बैठाई गई है।
इस देश में गरीब की औकात ही नहीं है। सरकारी सिस्टम में ऐसे ऐसे लोग बैठे हैं जो मासूम जनता को जीने ही नहीं देना चाहते। उन्हें कीड़े समझते हैं। ये खुद भी कभी ऐसे ही रहे थे लेकिन नौकरी मिलते ही इनके अंदर गरीबों से नफरत भर गई।
इस टीटी की मार देखिए। यह रोज ऐसे ही तमाम लोगों को पीटता होगा। इसे सिस्टम का डर नहीं। घूस ले-लेकर चमड़ी मोटी हो गई।
What's Your Reaction?






