इटावा जिला मजिस्ट्रेट ने निशुल्क फुले पाठशाला में वितरित किये ऊनी वस्त्र
भरतपुर: नगर निगम क्षेत्र भरतपुर में स्थित आनंद नगर में कई वर्षों से संचालित निशुल्क सावित्रीबाई फुले पाठशाला के बच्चों को तेज बढ़ती हुई। सर्दियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िला से आए श्याम सुंदर जो जिला मजिस्ट्रेट इटावा में ही कार्यरत हैं। एवं उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती हेमलता जो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी आई उनको पता चला कि आनंद नगर भरतपुर में एक निशुल्क पाठशाला चल रही है जिसमें 80 बच्चों के लिए ऊनी वस्त्र वितरित किए निशुल्क सावित्रीबाई फुले पाठशाला के संचालक टिंकू सिंह ने सम्माननीय श्याम सुंदर जिला मजिस्ट्रेट इटावा एवं श्रीमती हेमलता जी का पुष्प माला से सम्मानित किया परोपकारी दंपति का सभी लोगों ने आभार साधुवाद किया।
What's Your Reaction?