Elvish Yadav : एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, अदालत ने 14 दिनों के लिए जेल भेजा
Elvish Yadav News: नोएडा में हुई रेव पार्टी में स्नेक बाइट प्रोवाइड कराने के मामले में एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया है। नोएडा पुलिस के मुताबिक एल्विश यादव पर आरोप है कि वो पार्टियों और क्लबों में सांपों की बाइट यानी स्नेक बाइट प्रोवाइड कराता हैं जो कि कानूनन जुर्म है।
Snake Venom Case : एल्विश यादव (Elvish Yadav) अब मुश्किल में हैं, नोएडा पुलिस (Noida Police) ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने रविवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । एल्विश पर प्रतिबंधित सांप और उनके जहर की तस्करी का आरोप है । Elvish Yadav को IPC सेक्शन- 284, 289, 120B में जेल भेजा गया है ।
पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जहां से एल्विश यादव को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया । एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने पहले भी लंबी पूछताछ की थी, एल्विश यादव पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था ।
What's Your Reaction?