दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम हरियाणा सरकार का रोड शो 20 को भरतपुर
जननायक जनता पार्टी के विधान सभा में लडेंगे प्रत्याशी चुनाव चौटाला बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर, महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर करेगें माल्यार्पण
भरतपुर: जननायक जनता पार्टी के तत्वाधान में भरतपुर जिले की कई विधानसभा क्षेत्रों में 20 अक्टूबर को जन संपर्क यात्रा रोड शो रैली करने जा रही है। जिसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय नेता दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार तथा पार्टी के जनसंकल्प रोड शो यात्रा प्रभारी एवं राजस्थान प्रदेश प्रचार सचिव डॉ मोहनसिंह चौधरी करेंगे। प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं माननीय श्री बच्चन सिंह प्रदेश अध्यक्ष जन नायक जनता पार्टी गुजरात तथा यात्रा प्रभारी डॉ मोहन सिंह चौधरी ने प्रैस वार्ता की । डॉ० मोहन सिंह चौधरी द्वारा तुलनात्मक रूप से किसान कमेरों के हित में जेजेपी द्वारा हरियाणा में किसानो को समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने तथा किसानों को 48 घण्टे में फसल का विक्रय मूल्य सीधे किसान के खाते में डालने एवं जहाँ देवालय वहाँ डीजिटल पुस्तकालय की जानकारी दी तथा राजस्थान सरकार द्वारा किसानों तथा व्यापारियों का अधिक वैट/जीएसटी लगाकर किये जा रहे शोषण की जानकारी दी जबकि हरियाणा में डीजल एवं पेट्रोल तथा अन्य उत्पादो पर काफी कम टैक्स लगता है। राजस्थान में भी हरियाणा की तर्ज पर उद्योग धन्धों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को प्राईवेट जॉब में आरक्षण सरकार को मजबूर कर दिलवाने की बतायी तथा दुष्यन्त चौटाला जयपुर से अपने काफिले के साथ उलुपुरा से प्रवेश करेंगे जहाँ पर भरतपुर के किसान कमेरो द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा इसके उपरान्त गाँव गाँव पर अपने लाडले नेता का स्वागत प्रारम्भ होगा जिसमें बाछरैन, खेडली मोड, छौंकरवाडा, आमोली, तिलचिव, हलेना,अरोदा, डहरा, महुआ एवं लुधावई में भव्य स्वागत किया जायेगा। सेवर मे तिराहे पर तथा आगामी सभी बिन्दुओ पर भव्य स्वागत एवं जन संवाद दुष्यन्त चौटाला उपमुख्यमंत्री एवं यात्रा प्रभारी डॉ० मोहन सिंह चौधरी द्वारा नागरिको के साथ किया जायेगा। इसके उपरान्त सारस चौराहा पर भव्य स्वागत कर लोहागढ की परंपरा को ध्यान में रखते हुऐ भरतपुर कि सरदारी द्वारा घोड़ा बग्गी से दुष्यन्त चौटाला महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा उपस्थित सरदारी को रथ पर से संबोधित करेंगे कार्यक्रम की निरन्तरता में जनता जननायक पार्टी के युवा कार्यकर्ता मोटर साईकिल रैली के साथ अग्र भाग में चलते हुए एवं भरतपुर कि माताएं बहने मंगल गान गाते हुए अम्बेडकर सर्किल पर माल्यार्पण हेतु पहुँचेंगे इसके उपरान्त बिजली घर चौराहे तक संचार रथ पर सवार होकर सरदारी के साथ संवाद करेंगे। काफिला काली बगीची की तरफ प्रस्थान करेगा तथा भिन्न भिन्न स्थानों पर ताऊ देवीलाल जी को याद करते हुए जन जन के प्रिय नेता संवाद करते हुए तथा नागरिको के बीच अभिनन्दन स्वीकारते हुए हीरादास पहुचेंगे यहाँ से कुम्हेर गेट की तरफ व्यापारियों से रूबरू होते हुए संवाद स्थापित करते हुए कुम्हेर गेट पहुँचेंगे रास्ते में लगभग 30 स्थानों पर पुष्प वर्षा की कार्यकर्ताओं एवं किसान कमेरों द्वारा व्यवस्था की गयी है। कुम्हेर गेट से रेडक्रोस सर्किल तक यात्रा जाएगी इस बीच लगभग 300 से 400 गाड़ियों का काफिला 10 मिनट के लिये रुकेगा तथा दुष्यन्त चौटाला एवं यात्रा प्रभारी डॉ0 मोहन सिंह चौधरी मथुरा रोड पर राजा खेमकरण प्रतिमा पर माल्यार्पण हेतु पहुँचेंगे जहाँ पर जघींना क्षेत्र की सरदारी द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा तदउपरान्त पुनः रेडक्रोस सर्किल आयेंगे यहाँ से आरबीएम हॉस्पीटल, राजा मानसिंह सर्किल प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे यहाँ से ट्रैक्टर द्वारा सर्किट हाउस सर्किल तक आयेंगे तथा समस्त किसान सरदारी से संवाद स्थापित करेंगे। यहाँ से रथ द्वारा बछामंदी में भव्य स्वागत एवं संवाद करेंगे फिर नगला बरैला पर स्वागत कार्यक्रम तथा ग्राम बझेरा पर स्वागत एवं संवाद कार्यक्रम आयोजन होगा। पिंडियानी एवं ऊंदरा पर भव्य स्वागत एवं संवाद किया जायेगा तथा अन्तिम कार्यक्रम ग्राम चिकसाना में किसान कमेरो के साथ किया जायेगा। समस्त सरदारी भरतपुर में किसान का बेटा एवं राजस्थान में किसान मुख्यमंत्री का मन बना चुकी है।
दुष्यन्त चौटाला द्वारा इसी माह के अंत में एक दुसरा रोड शो भी किया जायेगा जिसमें सारस चौराहे से कुम्हेर गेट तक तथा कुम्हेर गेट से ग्राम जधीना एवं हथैनी तथा अन्य दो तीन गाँव में जन संवाद एवं व्यक्तिगत रूप से व्यापारी वर्ग तथा किसान कमेरो से संवाद करेंगे।
बच्चन सिंह गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष जननायक जनता पार्टी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जो इस रोड शो कि तैयारियो को अपने निर्देशन में अनुपालना करवा रहे है ने बताया कि राजस्थान में भरतपुर की दो विधानसभा भरतपुर एवं कामां प्रशासनिक दृष्टि से प्रथम दस संवेदनशील विधानसभाओं में से चिन्हित कि गयी है जबकि भरतपुर में वर्तमान में आधा दर्जन मंत्री है। समस्त राजनीतिक पदो पर परिवारिजनो की नियुक्ति की जा रही है। परीक्षाओं के पेपर निरन्तर आउट करवाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है। जनता जननायक पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए का घटक दल है तथा हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी एवं जननायक जनता पार्टी एक दुसरे के सहयोग से गत चार वर्षा से सरकार चला रहे है। जननायक जनता पार्टी अपनी पूरी शक्ति से 30-40 सीटो पर राजस्थान में अपने प्रत्याशी उतारेगी जननायक जनता पार्टी की चाबी से ही राजस्थान विधानसभा का ताला खुलेगा क्योंकि राजस्थान की जनता वर्तमान सरकार के कुशासन एवं भ्रष्टाचार से पूरी तरह परेशान हो चुकी है।
What's Your Reaction?