राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने किया पदभार ग्रहण
जयपुर, 04 जनवरी। राजस्थान सरकार में नवनियुक्त राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने गुरुवार को शासन सचिवालय के मंत्रालय भवन स्थित अपने कक्ष में पूजा-अर्चना के साथ पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, महिलाओं के सर्वांगीण विकास के साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान उनके परिजन एवं परिचित तथा विशिष्टजन उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मंजू बाघमार को पदभार ग्रहण की बधाई दी।
What's Your Reaction?