डॉ. किरोडी लाल मीणा बोले आपदा की स्थिति में आमजन को त्वरित राहत उपलब्ध कराने के लिए सभी अधिकारी सक्रियता से कार्य करें

कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा तथा जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की अध्यक्षता में अतिवृष्टि के संबंध में आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन करौली में सर्किट हाउस में मंगलवार को हुआ। बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने के दिशा- निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण आपदा की स्थिति में सभी अधिकारी आपसी समन्वय से सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से करौली में जल भराव क्षेत्रों की जानकारी लेकर शहर में स्थित गौशाला, राधेश्याम मैरिज गार्डन सहित अन्य अवरूद्ध रास्तों की पानी निकासी एवं सफाई कर चालू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में बारिश के पानी की निकासी के लिए अतिक्रमण को हटाकर नालों को सुचारु किया जाए।
मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची तैयार कर यथाशीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जलजनित मौसमी बीमारियों की निगरानी रखते हुए पूर्व तैयारी रखने के निर्देश दिए, जलदाय विभाग के अधिकारी को बारिश के मौसम में पानी की सेंपलिंग एवं क्लोरीनेशन करवाकर पेयजल की शुद्धता सुनिश्चित करने एवं पेयजल आपूर्ति की स्थिति जानकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को बरसात के मौसम में पोल गिरने एवं विद्युत लाईन टूटने जैसी घटनाओं की सुचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ताकि किसी प्रकार की जनहानि घटित ना हो।
बैठक के बाद मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने राधेश्याम मैरिज गार्डन के आस-पास जलभराव क्षेत्र का मौका निरीक्षण कर अधिकारियों को पानी निकासी की यथाशीघ्र व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जलभराव क्षेत्रों का नियमित मौका निरीक्षण करते हुए आपदा प्रबंधन के समुचित इंतजाम करें, जिससे आमजन को तत्काल राहत उपलब्ध हो सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजवीर सिंह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबली राम जाट, उपखण्ड अधिकारी पिंकी गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी मण्डरायल बृजेश गुप्ता सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






