डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान करौली शाखा का हुआ कार्यकारिणी गठन
करौली: जिले में डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान की करौली शाखा का कार्यकारिणी गठन हुआ। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एडवोकेट शांति लाल करसौलिया ने बताया कि डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान की करौली जिला सागर कार्यकारी का 3 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हुए बहुत अधिक समय व्यतीत हो चुका है। डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, करौली जिला शाखा कार्यकारी द्वारा समिति प्रधान के अनुसार चुनाव नहीं करवाए गए। अध्यक्ष समिति की करौली जिला शाखा कार्य करने पर प्रभावी हो गई। अतः डॉ. अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी राजस्थान केंद्रीय कार्य समिति डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान की करौली शाखा की पुनर्गठन हुआ है।
इसमें एडवोकेट शांति लाल करसोलिया को जिला अध्यक्ष, अशोक कुमार चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रतन लाल कोली को सचिव और नंदराम बैरवा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। निर्देश दिए गए कि करौली जिला शाखा कार्यकारिणी के शेष पदों पर मनोनयन करौली जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा सोसायटी विधान के अनुरूप किया जायेगा और करौली जिला शाखा कार्यकारिणी को सोसायटी विधान अनुरूप आगे की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है और कहा कि करौली जिला शाखा की निवर्तमान कार्यकारिणी को निर्देशित किया जाता है कि नवनियुक्त तदर्थं जिला कार्यकारिणी को अविलम्ब समस्त रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट एवं अन्य सभी सोसायटी के सम्बन्धित दस्तावेज सम्भलाए। इस मौके पर समाज के सैकड़ों बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?