Bharatpur: डॉ. अम्बेडकर जयंती समारोह उपलक्ष्य में स्वच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
ब्लड डोनेशन कैंप में युवाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग
भरतपुर 12 अप्रैल भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 133वॉ जन्मोत्सव समारोह में 3 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत अम्बेडकर भवन पटपरा मौहल्ला पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मिशन फोर द हेल्प सोसायटी एवं डॉ० भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन का शुभारम्भ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश यादव ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो० अरविन्द वर्मा ने अपना बयान दिया व कहा कि रक्तदान महादान है जो जरूरतमंद लोगों को जीवन दान देता है। रक्तदान शिविर में विशेष अतिथि मुकेश कुमार, श्याम सुन्दर वर्मन पत्रकार थे। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी दिनेश आठिया, दिनेश सोगरवाल, वहन रमा हजारी, मुंशी ठेकेदार, लोर्ड बुद्धा सेवा संस्था के अध्यक्ष मुकेश कुमार तथा युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें 41 यूनिट शिविर में रक्तदान हुआ।
रक्तदान दाताओं को अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह कमेटी के संयोजक राजकुमार पप्पा व गोपाल जेसीबी वाले व मिशन फोर द हैल्प सोसाइटी द्वारा माला पहनाकर दीवाल घडी भेंटकर प्रशस्ति पत्र दिये गये और आरबीएम हॉस्पीटल से आई मेडीकल टीम डॉ. नरेश विष्णु चौरसिया, लैब टैक्नीशियन चेतन, नरेश कुमार वंशीवाल, ने दानदाताओं का ब्लड संग्रह किया।
इस अवसर पर राजकुमार पप्पा, रमा हजारी, दिनेश आठिया, मुंशीलाल ठेकेदार, दीपमाला, टीम प्रभारी मुकेश कुमार, लक्ष्मन सिंह केन, बनय सिंह नगला सह, उदयसिंह, प्रेम सिंह ठेकेदार, विजय सिंह, सुखपाल, राजू कंचन नरेश बौद्ध, लच्छीराम, इंदर सिंह, मदन मुंशी आदि उपस्थित थे।आपको बता दें कि हर वर्ष की तरह अबकी बार डॉ. अम्बेडकर अनुयाई एवं प्रबुद्ध नागरिक अधिक से अधिक जयंती समारोह में शामिल होंगे ऐसा संरक्षक राजकुमार पप्पा ने मीडिया को बताया।
What's Your Reaction?