Donald Trump ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, एलन मस्क ने मचाया बबाल
Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वहीं, जेडी वेंस ने अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू हो रहा है।
Donald Trump Hindi Update : डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वहीं, जेडी वेंस ने अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू हो रहा है।
इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। ट्रंप ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई।
खुशी से झूमे Elon Musk :-
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उनके खास दोस्त एलन मस्क (Elon Musk) को न्योता मिला था । ट्रंप की जीत से मस्क कितने खुश थे ये उन्होंने स्टेज पर आकर दुनिया के सामने जाहिर कर दिया । मस्क मंच पर उछल-उछल कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। मगर यहां मस्क ने कुछ ऐसा भी किया जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
मस्क ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "यह कोई साधारण जीत नहीं थी। यह मानव सभ्यता के मार्ग में एक मोड़ था। यह वास्तव में मायने रखता था। इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद। धन्यवाद।
इसके बाद उन्होंने अपने दाहिने हाथ को अपनी छाती पर लगाया और उससे लोगों को सलाम किया। इसे लोग 'नाजी सलाम' बता रहे हैं।
pic.twitter.com/hH6i7xYy60 — Elon Musk (@elonmusk) January 20, 2025
ट्रंप ने जो बाइडन के फैसलों को पलटा - राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही ट्रंप ने जो बाइडेन के बहुत से फैसलों को पलट दिया है, उन्होंने बाइडेन प्रशासन द्वारा लिए गए फैसलों को उलटने के लिए 80 से ज्यादा कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं ।
#WATCH | Washington, DC: At Capitol One Arena US President #DonaldTrump says, "We will sign executive orders first to revoke nearly 80 destructive and radical executive actions of the previous administration... Crime in Venezuela is down by 74% because they (Biden Administration)… pic.twitter.com/AWKyGxZ0Nf — ANI (@ANI) January 20, 2025
What's Your Reaction?