हाडौती बैरवा समाज उत्थान समिति जिला कोटा के तत्वाधान में किया दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
कोटा। हाडौती बैरवा समाज उत्थान समिति जिला कोटा के तत्वाधान में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डा भीमराव अंबेडकर छात्रावास डीसीएम चौराहा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद इज्यराज सिंह रहे।इस मौके पर संस्था सरंक्षक नन्दकिशोर ठेकेदार, संस्था अध्यक्ष शंकर लाल वेदवाल, कार्यक्रम संयोजक रामलाल टटवाड़िया, महामंत्री रतनलाल वर्मा, लटूर लाल, चतुर्भुज टटवाड़िया, काशीराम बैरवा, प्रेमचंद जाटवा, रामप्रसाद आकोदिया, राकेश पेंटर, राजू टटवाड़िया, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कोटा देहात जिला अध्यक्ष चंपालाल मेहरा, विशंभर दयाल सिंह, हुकुमचंद मेवाड़ा, रामफुल कंसुआ, गंगाराम भारती, सुखदेव भारती, सत्यनारायण ठेकेदार, कमल गौतम, शिवजी आर्य, शर्मिला रघुवंशी, रामस्वरूप बैरवा, शिवराज बैरवा, कालू लाल बैरवा, जय राम बैरवा, सुरेंद्र बैरवा, महावीर बैरवा सहित कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन रामलाल टटवाडिया ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
What's Your Reaction?