दिव्यांग बालिका ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रच दिया इतिहास

Jun 7, 2024 - 11:46
Jun 7, 2024 - 11:50
 0
दिव्यांग बालिका ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रच दिया इतिहास
फोटो: छात्रा महक

झुंझुनूं ( राजस्थान ) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिव्यांग/चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (CWSN) विद्यार्थियों का कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया गया । बामनवास,सिंघाना निवासी व जयसिंह राउमावि खेतड़ी जिला झुंझुनू की छात्रा महक पुत्री सत्यनारायण ने 12 वीं विज्ञान में सभी विषयों में शतप्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय व परिजनों का गौरव बढ़ाया है ।

महक चार भाई बहिनों में दो नम्बर की है। महक के पिताजी इलेक्ट्रिक स्टोर चलाते है व इलेक्ट्रिशियन का काम करते है तथा माता सुमित्रा देवी सिलाई का काम करती है। बालिका की यह उपलब्धि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा का काम करेगी । उल्लेखनीय है कि महक ने 12 वीं बोर्ड के साथ ही जेईई मेंस की परीक्षा दी है जिसमें उसकी अपनी कैटेगरी में आल इंडिया रैंक 141 है तथा जेईई एडवांस का परिणाम आना अभी बाकी है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz