बांसवाड़ा 01 जून। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने शनिवार 01 जून 2024 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खांदु कॉलोनी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ हरीश चन्द्र कटारा से जानकारी ली, जिस पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा संस्थान को पट्टा आवंटन, चिकित्सा संस्थान हेतु दिनांक 9,18 तथा 27 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत संस्थान में गायनिक चिकित्सक की मांग की गई जिस पर आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गायनिक चिकित्सक तथा चिकित्सा संस्थान हेतु एक्स-रे टेक्निशियन तथा लैब टेक्निशियन उपलब्ध करवाने हेतु आदेशित किया। आयुक्त ने संस्थान में कार्यरत प्रसाविकाआंे से चिकित्सा संस्थान में आने वाली गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाआंे तथा शिशु स्वास्थ्य के संबध में भी जानकारी ली। मौक पर आयुक्त द्वारा की ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई ।
मौक पर निरीक्षण चिकित्सा संस्थान भवन के समीप जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए नगर परिषद आयुक्त को आदेशित किया गया कि उक्त भवन को धवस्त कर नवीन भवन निर्माण तथा चिकित्सा संस्थान की चार दिवारी निर्माण हेतु आदेशित किया।
निरीक्षण के समय नगर परिषद आयुक्त, अधिशासी अभियंता नगर परिषद, लेखा सहायक आदित्य पंवार, नर्सिग अधिक्षक दीपिका दोशी, प्रसाविका निराली जोशी, लीला भट्ट, अनिता बारोठ, भाग्यश्री ठाकुर उपस्थित थे।