राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला करौली की जिला स्तरीय बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली में संपन्न हुई
Rajasthan | राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला करौली की जिला स्तरीय बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली में संपन्न हुई । प्रदेश सम्मेलन 17 और 18 जनवरी 2025 को बावा खीवादास महाविद्यालय सांगलिया सीकर में आयोजित होगा ।
करौली ( राजस्थान ) | राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला करौली की जिला स्तरीय बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली में संपन्न हुई । प्रदेश सम्मेलन 17 और 18 जनवरी 2025 को बावा खीवादास महाविद्यालय सांगलिया सीकर में आयोजित होगा । बैठक में प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने के लिए करौली जिले से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक साथी भाग लेने पर चर्चा की गई, जिला कार्यकारिणी द्वारा ज्ञापन तैयार किया जाएगा जिसमें शिक्षकों के स्थानांतरण करवाने की मुख्य मांग होगी ।
सभी ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई की आप अपने ब्लॉक से लिस्ट तैयार कर 12 जनवरी तक अवश्य दें। मीटिंग में अमृतलाल छाबड़ा प्रदेश संगठन मंत्री, रूप सिंह मीणा जिला अध्यक्ष ,विष्णु मंडल महामंत्री, टीकाराम महावर जिला कोषाध्यक्ष ,घनश्याम मीणा वाइस प्रिंसिपल, तेजराम मीणा ब्लॉक अध्यक्ष करौली ,सियाराम जाटव,ब्लॉक महामंत्री ,रामस्वरूप जाटव जिलाउपाध्यक्ष ,फूल सिंह मीणा ,रामबाबू मीणा, बिंजाराम मीणा, राजेश मीणा ,रामपाल मीणा, राजेंद्र मीणा, डॉक्टर भूर सिंह मीणा,सुभाष चन्द मीना, गिर्राज मीणा , मारुफ बेग ,गोविंद राम मीणा ,भीम सिंह जाटव संगठन मंत्री ,फूल सिंह मीणा आदि उपस्थित हुए ।
What's Your Reaction?