मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा जिला प्रशासन

मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा जिला प्रशासन - ईवीएम वीवीपैट मशीनों का किया जा रहा प्रदर्शन - मतदाताओं को समझाई गई मतदान की प्रक्रिया
जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से तहसील एवं पंचायत समिति मुख्यालय तक ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर पर मशीन का प्रदर्शित करने के साथ ही आम नागरिकों को ईवीएम में मॉक पोल का मौका दिया जा रहा है। रोजाना हजारों लोग इन मतदान प्रदर्शन केन्द्रों पर मॉक पोलिंग कर ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया को समझ रहे हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता चौधरी ने बताया कि जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ईवीएम-वीवीपैट का किया कार्यप्रणाली का प्रदर्शन कर युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






