करौली : जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
Karauli: जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बुधवार को राज्य सरकार के निर्देशों की पालना मे शहरी क्षेत्र मे स्थित जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने राज्य सरकार के द्वारा जारी चैकलिस्ट के अनुसार नियमित रूप से साफ सफाई रखने, आउटडोर मे आने वाले मरीजो को ईलाज संबंधी सुविधाऐं प्रदान करने के निर्देश दिये ।
करौली, 7 फरवरी। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बुधवार को राज्य सरकार के निर्देशों की पालना मे शहरी क्षेत्र मे स्थित जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने राज्य सरकार के द्वारा जारी चैकलिस्ट के अनुसार नियमित रूप से साफ सफाई रखने, आउटडोर मे आने वाले मरीजो को ईलाज संबंधी सुविधाऐं प्रदान करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान भर्ती हुए मरीजो के वार्ड मे पहुंचकर मरीजों से बात की एवं उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली। इसके अलावा मरीजो को उपलब्ध करवाई जा रही बेडशीट, व्हीलचेयर सहित स्टोर व अन्य का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया जिसमे चिकित्सक एवं अन्य कार्मिक समय पर उपस्थित पाये गये और आगामी समय मे भी इसी तरह कार्य करने एवं चिकित्सालय परिसर मे सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
उन्होने आने वाले मरीजों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जांच योजना से लाभान्वित करने, दवाईयों की समय पर मांग व समुचित उपलब्धता रखने के निर्देश भी दिये जिससे कि मरीजो को अनावश्यक रूप से परेशान नही होना पडे। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर चिकित्सालय की समस्त व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए और आगामी समय मे भी आमजन व ग्रामीणों को इसी तरह चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियो को दिये। इस अवसर पर कार्यवाहक पीएमओ डॉ गोविन्द गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकाकर्मी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?