बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए बाइक रैली में शामिल हुई जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि
Bikaner News : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में बुधवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने जूनागढ़ के आगे से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीकानेर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में बुधवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने जूनागढ़ के आगे से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया है ।
योजना के तहत राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है जिले में 8 मार्च तक विभिन्न विभागों के सहयोग से बालिका शिक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर मिलने से ही उनके उज्जवल भविष्य और विकसित समाज की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। इस रैली के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण और संदेश देने का प्रयास किया गया है।
What's Your Reaction?