दीपक वर्मा LDC ने अपना घर आश्रम बाल गृह में 40 बच्चों को बाटे स्वेटर और की भोजन व्यवस्था

हिंडौन सिटी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लपावली में कार्यरत व्याख्याता रामसिंह जाटव की आज ही के दिन चुनाव ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने के कारण मृत्यु हो गई जिनकी प्रत्येक पुण्यतिथि पर उनके पुत्र दीपक वर्मा हर बार करते है कई नेक काम उसी क्रम में आज हिंडौन सिटी में स्थित अपना घर आश्रम बाल गृह में 40 बच्चों को स्वेटर बाटे और भोजन की व्यवस्था की जहां मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा रहे जिनका LDC दीपक जी ने साफ पहना कर स्वागत किया और साथ ही अपना घर आश्रम बल ग्रह के निदेशक नरेंद्र शर्मा का भी साफा पहनकर स्वागत किया और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 1 हिंडौन सिटी की प्रिंसिपल मनोज कुमार शर्मा का साफा पहनकर स्वागत किया।
इस मौके पर एडिशनल एसपी राकेश बैरवा ने बच्चों को शिक्षा का महत्व और अपने जैसा अधिकारी बनने के लिए किया प्रेरित इस मौके पर घनश्याम जाटव प्रिंसिपल, शैलेंद्र कुमार बागोरिया प्रिंसिपल, भामाशाह बबलू ठेकेदार, हंसराज चौधरी नर्सिंग ऑफिसर, अमृतलाल छाबड़ा अध्यापक, सुरेश चंद्र केन अध्यापक, विष्णु मंडल अध्यापक, मनप्रीत, विनोद, राघव, रूपनारायण मीणा वरिष्ठ अध्यापक व अपना घर आश्रम बाल गिरेगा सभी स्टाफ मौजूद रहा ।
What's Your Reaction?






