जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा मे निस्तारण करेंः-जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना

जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने गुरूवार को डीओआईटी मे जनसुनवाई के दौरान कहा कि विभिन्न विभागों जैसे रसद, डीओआईटी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, पीएचईडी, राजस्व, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों मे राजस्थान संपर्क पर लंबित चल रहे प्रकरणों का कार्याे के अनुसार विभाजन कर प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करे जिससे अनावश्यक रूप से परिवादी को जिला स्तर पर परेशान नही होना पडे।

Jan 18, 2024 - 22:24
Jan 18, 2024 - 23:23
 0
जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा मे निस्तारण करेंः-जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना
फोटो : जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा मे निस्तारण करेंः-जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना

करौली, 18 जनवरी। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे प्रकरणों का शीघ्र ही निस्तारण कर परिवादी को राहत प्रदान करें। उन्होने कहा कि परिवादी को प्रकरण के संबंध मे परेशानी का सामना नही करना पडे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

जिला कलेक्टर गुरूवार को डीओआईटी मे जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों जैसे रसद, डीओआईटी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, पीएचईडी, राजस्व, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों मे राजस्थान संपर्क पर लंबित चल रहे प्रकरणों का कार्याे के अनुसार विभाजन कर प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करे जिससे अनावश्यक रूप से परिवादी को जिला स्तर पर परेशान नही होना पडे।

जनसुनवाई के दौरान पट्टा बनवाने, रास्ता लेने, सीवरेज लाईन दुरूस्त करवाने, राजस्व नगर परिषद, पीएचईडी सहित अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही निस्तारण करते हुए रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई मे सहायक कलेक्टर प्रीति चक, सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीना, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बी.डी शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक विनोद मीना, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के.के मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता मे समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई का आयोजन 19 जनवरी को

जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता मे विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे जनसुनवाई का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश भी दिये है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz