करौली । समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा का स्थानांतरण निरस्त कराने के लिए दिव्यांगजन ठंड के बीच बैठें धरने पर
करौली न्यूज । दिव्यांग जनों का समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के प्रति आत्मीय लगाव । समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा का स्थानांतरण निरस्त कराने के लिए ठंड के बीच बैठें धरने पर ।
करौली । समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा का स्थानांतरण निरस्त कराने के लिए ठंड के बीच दिव्यागजन धरने पर बैठें है । शासन से लेकर प्रशासन तक अधिकारी के स्थानांतरण को निरस्त करवाने की गुहार लगा चुके है । रविवार को दिव्यांगजनो ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर पहुंचकर भी गुहार लगाई है । करौली मे विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर स्थानांतरण निरस्त करवाने की गुहार लगा चुके है ।
कलेक्टर से मिले दिव्यांगजन - दिव्यांगजनो ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन सौंपा है । दिव्यांगजनो का कहना है कि मात्र चार माह के कार्यकाल मे अधिकारी बबलू शर्मा का दिव्यांगजनो के प्रति सकारात्मक व्यवहार रहा है ।
दिव्यांगजनो का आरोप- दिव्यांगजन समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा के स्थानांतरण को निरस्त करवाने के लिए धरने पर बैठे है । दिव्यांगजनो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सामाजिक कल्याण विभाग मे कई सालों से जमें कुछ कार्मिक धमकियां देते है । कहते है किसी चाहे मुख्यमंत्री या फिर मंत्री से करों मांग, धरने पर से नही उठें तो दिव्यांगजनो का कोई काम नही होगा । इधर जिला कलेक्टर नीलाम सक्सेना ने धमकी देने वाले कार्मिक को चिन्हित करने कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।
What's Your Reaction?