करौली । समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा का स्थानांतरण निरस्त कराने के लिए दिव्यांगजन ठंड के बीच बैठें धरने पर

करौली न्यूज । दिव्यांग जनों का समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के प्रति आत्मीय लगाव । समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा का स्थानांतरण निरस्त कराने के लिए ठंड के बीच बैठें धरने पर ।

Jan 20, 2025 - 22:58
 0
करौली । समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा का स्थानांतरण निरस्त कराने के लिए दिव्यांगजन ठंड के बीच बैठें धरने पर

करौली । समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा का स्थानांतरण निरस्त कराने के लिए ठंड के बीच दिव्यागजन धरने पर बैठें है । शासन से लेकर प्रशासन तक अधिकारी के स्थानांतरण को निरस्त करवाने की गुहार लगा चुके है । रविवार को दिव्यांगजनो ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर पहुंचकर भी गुहार लगाई है । करौली मे विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर स्थानांतरण निरस्त करवाने की गुहार लगा चुके है । 

कलेक्टर से मिले दिव्यांगजन - दिव्यांगजनो ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन सौंपा है । दिव्यांगजनो का कहना है कि मात्र चार माह के कार्यकाल मे अधिकारी बबलू शर्मा का दिव्यांगजनो के प्रति सकारात्मक व्यवहार रहा है । 

दिव्यांगजनो का आरोप- दिव्यांगजन समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा के स्थानांतरण को निरस्त करवाने के लिए धरने पर बैठे है । दिव्यांगजनो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सामाजिक कल्याण विभाग मे कई सालों से जमें कुछ कार्मिक धमकियां देते है । कहते है किसी चाहे मुख्यमंत्री या फिर मंत्री से करों मांग, धरने पर से नही उठें तो दिव्यांगजनो का कोई काम नही होगा । इधर जिला कलेक्टर नीलाम सक्सेना ने धमकी देने वाले कार्मिक को चिन्हित करने कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz