धौलपुर : कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेन्द्र सिंह राजपूत पर दिन दहाड़े हमला, इलाज के दौरान मौत

धौलपुर जिले में कुछ बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह की पिटाई कर दी जिससे उनकी इलाज के दौरान अस्‍पताल में मौत हो गई।

Mar 13, 2025 - 21:16
Mar 13, 2025 - 21:27
 0
धौलपुर : कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेन्द्र सिंह राजपूत पर दिन दहाड़े हमला, इलाज के दौरान मौत
Photo: Bhupendra Singh Rajput

धौलपुर ( राजस्थान ) । धौलपुर जिले के राजाखेड़ा पंचायत समिति के सामने कुछ बदमाशों ने कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह की पिटाई कर दी, जिससे उनकी इलाज के दौरान अस्‍पताल में मौत हो गई । भूपेंद्र सिंह कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक थे । पुलिस के अनुसार, कुछ बदमाशों ने भूपेंद्र सिंह को राजाखेड़ा पंचायत समिति के सामने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। हमले में भूपेंद्र बुरी तरह घायल हो गए और बदमाश मौके से फरार हो गए। भूपेंद्र को राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता गजेंद्र सिंह ने 4-5 अज्ञात लोगों पर हमले का आरोप लगाया है ।

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल - 

भूपेंद्र राजपूत की हत्या के बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए -

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है " हमारे कांग्रेस परिवार के साथी, युवा नेता श्री भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई। पूरे प्रदेश में मारपीट गुंडागर्दी और हत्या अब आम बात हो चुकी है और प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हैं। पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। भूपेंद्र जी के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कार्यवाही करने की मांग की - 

वहीं सचिन पायलट ने भी कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हुई इस घटना का विरोध किया है और लिखा है " राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद है और इस हमले की मैं घोर निंदा करता हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।"

पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा -

राजाखेड़ा के थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर तीन-चार लोगों ने भूपेंद्र के साथ मारपीट की है तथा मंगलवार शाम भूपेंद्र के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz