धौलपुर : देह व्यापार के लिए दुधमुही बच्चियों की खरीद फरोख्त, धौलपुर पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार
Dholpur Police News । आज धौलपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो छोटी बच्चियों ( जन्म से लेकर नासमझ ) को खरीद कर उनसे देह व्यापार करवाती है पुलिस ने इस मामले में नीतू छारी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है ।

धौलपुर । आज धौलपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो छोटी बच्चियों ( जन्म से लेकर नासमझ ) को खरीद कर उनसे देह व्यापार करवाती है पुलिस ने इस मामले में नीतू छारी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है । पुलिस गिरोह से संबंधित अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है । पुलिस ने महिला को 2 महीने की बच्ची के साथ गिरफ्तार किया है, बच्ची का जन्म दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में हुआ था ।
#धौलपुर : देह व्यापार के लिए दुधमुही बच्चियों की खरीद फरोख्त, धौलपुर पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार#DholpurNews #Rajasthan #MissionKiAwaaz #BreakingNews @DholpurPolicepic.twitter.com/f3S16LzDfm — Mission Ki Awaaz (@MissionKiAwaaz) February 7, 2025
बच्ची सिक्किम निवासी दंपति की संतान है जिसका मात्र दो महीने पहले ही दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में जन्म हुआ था, इस ग्रुप के तार दिल्ली मुंबई कोलकाता सिक्किम और उत्तराखंड तक फैले हुए हैं । पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला पुलिस थाना ने कार्रवाई की है ।
What's Your Reaction?






