Dhaulpur: स्वतंत्रता दिवस को लेकर उपखंड अधिकारी गिरधर सिंह मीणा ने बुलाई उपखंड स्तरीय बैठक
धौलपुर: बाड़ी स्वतंत्रता दिवस समारोह को उपखंड अधिकारी गिरधर सिंह मीणा की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय बैठक पंचायत समिति सभागार बाड़ी में आयोजित की गई जिसमें मुख्य समारोह को लेकर सभी विभागों को कार्य का बंटवारा किया गया सम्पूर्ण बाजार में सफेदी एवं साफ सफाई का कार्य, मुख्य समारोह में अतिथियों के आमंत्रण पत्र, स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालो के लिए सम्मान पत्र,फायर ब्रिगेड, मुख्य समारोह में अतिथियों को बैठने के लिए कुर्सियां,पानी,माइक साउंड सिस्टम, सहित अन्य कार्य नगर पालिका को दिया गया मुख्य समारोह एवं शहर में कोई भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी, मुख्य समारोह में कौन-कौन से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे यह जिम्मेदारी हायर सेकंडरी प्रन्सीपल हरिओम सिकरवार को दी गई और मुख्य समारोह की अहम देखरेख हरिओम सिकरवार के नेतृत्व में की जावेगी और साथ ही सभी विभागों को विभागों के सम्बंधित जिम्मेदारी सौंपी।
इस दौरान उपखंड अधिकारी गिरधर सिंह मीणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊदयाल शर्मा, हायर सेकंडरी प्रन्सीपल हरिओम सिकरवार, गर्ल्स स्कूल प्रन्सीपल विनोद कुमार शर्मा, बीसीएमओ डॉ गब्बर सिंह मीणा, पीएमओ हरीकिशन मंगल, आयुर्वेदिक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बीरेन्द्र सिंह यादव, सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा, बाड़ी एसडीएम पीए विक्रांत मिश्रा, कनिष्ठ लिपिक सुनील यादव, डीईओ तपेश बिधूड़ी, कृषि विभाग से राममुकुट गुर्जर, रसीद खान, सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?