उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने हिण्डोली में सुनी आमजन की परिवेदनाएं, उप मुख्यमंत्री का हिण्डोली बाईपास तथा सथूर मोड़ पर माल्यार्पण कर किया स्वागत

बूंदी। उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को बूंदी जिले के हिंडोली बाईपास पर आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान कर शीघ्र राहत दी जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य, सोच और विजन से देश को विश्वभर में मान सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच और विजन के तहत अंतिम छोर पर खड़े आदमी को लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राहत देकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री को एनएच-148 डी पर हिण्डोली से नैनवां के बीच रोडवेज बस की सुविधा शुरू करवाने की बात कही। इस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री का हिण्डोली बाईपास तथा सथूर मोड़ पर माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






