DeepFake Case : रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार, आरोपी रश्मिका मंदाना का बड़ा फैन है
Deepfake Video: फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी ईमानी नवीन आंध्र प्रदेश के गुंटूर से गिरफ्तार किया है ।
Rashmika mandanna Deep Fake Case : पिछले वर्ष 6 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया पर साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, इस वीडियो में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही थी । कुछ घंटे बीतने के बाद ही वीडियो की सच्चाई सबके सामने आ गई, पता चला कि वीडियो में तो रश्मिका मंदाना हैं ही नहीं । बल्कि ब्रिटिश इंडियन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जारा पटेल हैं, Artificial Intelligence यानी AI की मदद से Deep Fake किया गया है और जारा की जगह रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया ।
दिल्ली पुलिस @DCP_IFSO की टीम ने देश के बहुचर्चित डीपफेक वीडियो मामले को सुलझाकर मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी ने एक मशहूर फिल्म अभिनेत्री की डीपफेक वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपलोड व प्रसारित की थी।#DPUpdates pic.twitter.com/bWV2PH0iBV — Delhi Police (@DelhiPolice) January 20, 2024
पुलिस ने आरोपी को आंध्र प्रदेश के गुंटूर से गिरफ्तार किया है, आरोपी का नाम ईमानी नवीन है जिसने पूछताछ मे कई अहम खुलासे किए हैं ।
दिल्ली पुलिस की IFSO टीम ने जानकारी जुटाई :
रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) के डीपफेक वीडियो { Deep Fake Video) मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को एफआईआर दर्ज किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ ( IFSO ) टीम को इस केस की जिम्मेदारी सौंप दी गई, जांच के दौरान डीपफेक वीडियो से संबंधित 500 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) ने खंगाले, इस दौरान आईएफएसओ यूनिट ने पूरे भारत के कई सोशल मीडिया अकाउंट हैंडलर्स से पूछताछ की और संबंधित जानकारी एकत्र की गई ।
What's Your Reaction?