सपोटरा : सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों और ठेकेदार में बहस, भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने की ग्रामीणों से समझाइश

Apr 30, 2024 - 15:11
 0
सपोटरा : सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों और  ठेकेदार में बहस, भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने की ग्रामीणों से समझाइश
फोटो: ग्रामीणों से समझाइश करते भाजपा नेता प्रताप पाकड़ और अन्य अधिकारी

सपोटरा ( करौली ) । ग्राम पंचायत कालागुडा के गांव बासारी तलाबका में सड़क पर अतिक्रमण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई नरेंद्र कुमार जोशी ने मौके पर पहुंचकर के निरीक्षण किया । अतिक्रमण हटवाने को लेकर ठेकेदार और ग्रामीणों मैं बहस हो गई । ग्रामीणों ने सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ( बालोती ) को फोन पर यह जानकारी दी लेकिन विधायक हंसराज मीणा जयपुर होने के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई मौके पर पहुंचे और पहुंचकर के ग्रामीणों को समझाया ।

 

ग्राम पंचायत के सरपंच को मौके पर बुलाया और भाजपा युवा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों एसई , एईएन, जेईएन और ठेकेदार को बुलाकर समझाइश की जिस पर जिन लोगों के सड़क पर अतिक्रमण कर रखा उसे हटाने के लिए राज़ी हुए । मौके पर कालागुडा ग्राम पंचायत के ग्रामीण, ठेकेदार सरदार बंजारा व सरपंच प्रतिनिधि राजेश मीणा मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz